डलास : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी से जुड़े करीब 300 सामानों की आज बोस्टन में हो रही नीलामी के दौरान उनके हत्यारे की शादी की अंगूठी के लिए भी बोली लगाई जाएगी.
आर आर ऑक्शन के कार्यकारी उपाध्यक्ष बॉबी लिविंग्स्टन ने कहा कि ली हार्वे ओसवाल्ड की यह अंगूठी 1963 को हुई गोलीबारी का ‘एक बहुत शक्तिशाली और महत्वपूर्ण साक्ष्य ’है. इस अंगूठी पर एक छोटा सा हथोड़ा और दरांती उत्कीर्ण है.
लिविंग्स्टन ने कहा कि यह अंगूठी ओसवाल्ड की सोच के बारे में जानकारी देती है. उन्होंने कहा कि इस अंगूठी के लिए एक लाख डॉलर या अधिक की बोली लग सकती है.