बीजिंग: मध्य चीन के एक शहर के उप मेयर को अधिकारों का दुरुपयोग करने और कथित रुप से रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.प्रांतीय अभियोजकों ने बताया कि हुनान प्रांत के छांगनिंग के उप मेयर शीए यांगदांग (48) पर आरोप है कि उन्होंने भूमि कर की चोरी करने वाली एक रियल स्टेट […]
बीजिंग: मध्य चीन के एक शहर के उप मेयर को अधिकारों का दुरुपयोग करने और कथित रुप से रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.प्रांतीय अभियोजकों ने बताया कि हुनान प्रांत के छांगनिंग के उप मेयर शीए यांगदांग (48) पर आरोप है कि उन्होंने भूमि कर की चोरी करने वाली एक रियल स्टेट कंपनी को बचाने के लिए अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर काम किया है.
शीए रिश्वत लेने के मामले में भी संदिग्ध हैं. मामले की जांच चल रही है. अगस्त में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के प्रांतीय अनुशासन निगरानी आयोग ने अपनी वेबसाइट पर कहा था कि हेंगयांग शहर के चार अधिकारियों के साथ शीए के खिलाफ भी जांच हो रही है. छांगनिंग हेंगयांग के प्रशासन क्षेत्र में आता है.