28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने सिख व्यक्ति की सराहना की

मेलबर्न : आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने आज एक सिख व्यक्ति की सराहना की. इस सिख व्यक्ति ने एक व्यक्ति की जान बचायी थी जिसे दिल का दौरा पडा था. कुलविंदर सिंह ने 2011 में सेंट्रल स्टेशन पर माइकल विलियम्स की जान बचाने के लिए डीफाइब्रलेटर नामक उपकरण का इस्तेमाल किया था. टर्नबुल ने फेसबुक […]

मेलबर्न : आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने आज एक सिख व्यक्ति की सराहना की. इस सिख व्यक्ति ने एक व्यक्ति की जान बचायी थी जिसे दिल का दौरा पडा था. कुलविंदर सिंह ने 2011 में सेंट्रल स्टेशन पर माइकल विलियम्स की जान बचाने के लिए डीफाइब्रलेटर नामक उपकरण का इस्तेमाल किया था. टर्नबुल ने फेसबुक पर लिखा, ‘सिडनी ट्रेन के लिए काम करने वाले कुलविंदर सिंह से मिलकर गर्व महसूस कर रहा हूं.’

टर्नबुल आज सुबह सेंट्रल स्टेशन का दौरा करने गये थे. उन्होंने लिखा, ‘मैं जब भी सिडनी ट्रेन के लिए काम कर रहे लोगों से मिलता हूं तो मुझे महसूस होता है कि वह कितने पेशेवर और दोस्ताना हैं. कुलविंदर जिस तरह से लोगों की मदद के लिए तैयार रहता है उस पर मुझे गर्व है.’ पीएम से सराहना मिलने पर सिंह ने कहा, ‘मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी यह अकल्पनीय है. मैंने जो भी किया वह मेरे काम का हिस्सा था. मैं खुश हूं कि मैं एक जरुरतमंद व्यक्ति की मदद कर सका.’ पंजाब में जन्मे सिंह आस्ट्रेलिया में लगभग 20 साल से हैं. सिंह ने 1996 से सिडनी रेलवे में काम करना शुरू किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें