पेशावर : पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में यहां मोटरसाइकिल पर सवार आतंकवादियों की गोलीबारी में दो उप निरीक्षकों समेत चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. मोटरसाइकिल पर सवार चार बंदूकधारियों ने कल शाम पेशावर में पहरीपुर पुलिस थाना इलाके में स्थित जांच चौकी पर तैनात पुलिस अधिकारियों पर गोलीबारी की. इस हमले में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई.
आतंकवादी संगठन अंसारल मुजाहिदीन ने हमले की जिम्मेदारी ली है. संगठन के प्रवक्ता अबु बसीर ने जियो न्यूज को किसी अज्ञात स्थान से बताया कि उनके संगठन के लोगों ने पुलिस जांच चौकी पर हमला किया था.
पुलिसकर्मियों की मौत से गुस्साए उनके रिश्तेदारों ने बाला हिसार किले के निकट सडक पर शवों को रखकर प्रदर्शन किया जिसके कारण कुछ देर तक यातायात बाधित रहा. उन्होंने नारेबाजी की और अपने प्रियजन की मौत के लिए सरकार को दोषी ठहराया.