वाशिंगटन : कांग्रेस 17 अक्तूबर की अंतिम समय सीमा से पहले देश की ऋण सीमा बढाने के संबंध में गतिरोध समाप्त करने में असफल रही है तथा ऐसे में अमेरिका वित्तीय संकट की ओर बढ़ता प्रतीत हो रहा है और अर्थशास्त्रियों ने चेतावनी दी है कि इसका वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी व्यापक असर पड़ेगा.
अड़ियल रुख अपनाया रिपब्लिकन नेतृत्व और प्रतिबद्ध अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच अंतिम समय पर समझौते की कोशिश नाकाम रही है. ओबामा ने गतिरोध खत्म करने के लिए रिपब्लिकन के प्रस्ताव को खारिज करते हुए इसे कथित तौर पर फिरौती करार दिया है. व्हाइट हाउस के सचिव जे कार्नी ने कहा कि देश ऐसी स्थिति में फंस गया है जैसा पहले कभी नहीं हुआ.