न्यूयार्क:मनमोहन व नवाज की इस मुलाकात में दोनों तरफ से कोई खास गरमाहट नहीं दिखी. दोनों प्रधानमंत्रियों ने मुलाकात के बाद साझा प्रेस कांफ्रेंस भी नहीं की. भारत ने साफ कहा कि सीमा पार से आतंकवाद के खात्मे तक दोनों देशों के रिश्ते सामान्य नहीं हो सकते. पाकिस्तान के साथ सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए भारत तैयार है, बशर्ते वह आतंकवाद को शह देना बंद करे. दोनों देशों ने इस बात पर सहमति जतायी है कि वार्ता की पूर्व शर्त है नियंत्रण रेखा पर हालात में सुधार.
दोनों प्रधानमंत्री के बीच करीब एक घंटे तक चली बैठक की कोई बड़ी उपलब्धि नहीं थी. हालांकि यह घोषणा की गयी कि दोनों देशों के सैन्य अभियान महानिदेशकों को संघर्षविराम को बनाये रखने की स्पष्ट योजना तैयार करने तथा उसकी बहाली सुनिश्चित करने को कहा गया है.इसके लिये कोई समय सीमा नहीं तय की गयी लेकिन भारतीय पक्ष ने कहा कि वे इस समस्या को जल्दी से जल्दी हल करना चाहेंगे.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ से साफ शब्दों कहा कि भारत पाकिस्तान के बीच विभिन्न मुद्दों पर बातचीत फिर से शुरु करने की पूर्व शर्त नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनायें रोकना होगा.