वाशिंगटन: अमेरिका के एक सांसद ने यहां एक नया विधेयक पेश किया है जिसका उद्येश्य अमेरिका के विनिर्मित उत्पादों को भारत व ऐसे अन्य बाजार में बराबर का मौका सुनिश्चित कराना है जो व्यार में वरीयता देने की अमेरिकी सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होते हैं.भारत-अमेरिका आर्थिक संबंध को मजबूत बनाने की दिशा में दोनों देशों के शीर्ष नेताओं की की कोशिश के बीच यह विधेयक पेश किया गया है.
वाणिज्य, विनिर्माण और व्यापार उप समिति के अध्यक्ष और प्रतिनिधि सभा के सांसद ली टेरी ने यह विधेयक पेश किया है. इस विधेयक को ‘प्लेइंग फेयर आन ट्रेड एंड इन्नोवेशन एक्ट’ (व्यापार और नवप्रवर्तन में ईमानदारी का बरताव अधिनियम) नाम दिया गया है. टेरी ने 20 सितंबर को नया विधेयक पेश करने के बाद एक बयान में कहा कि भारत जैसे देश अनुचित और भेद-भाव वाली नीतियां अपना कर अपनी घरेलू कंपनियों को फायदा पहुंचा रहे हैं.