नैरोबी :कीनिया की राजधानी नैरोबी केवेस्टगेटमॉल में आतंकी हमले को कुछ दिन हुए की नहीं, आतंकियों ने एक बार फिर कीनिया में हमला बोल दिया है. आतंकियों ने कल सुरक्षा बलों की पोस्ट पर हमला कर दिया था. जिसमें दो पुलिस कर्मी की मौत हो गयी.
आतंकी संगठन अल शबाब ने धमकी दी है कि यदि कीनिया सोमालिया से सेना नहीं हटाती है तो हमले जारी रहेंगे. गौरतलब है की कीनिया के नैरोबी मेंवेस्टगेटमॉल में आतंकियों ने हमला कर दिया था. इस हमले में तीन भारतीयों समेत 67 लोगों की मौत हो गयी थी. साथ ही 20 भारतीय बच्चे लापता हो गये थे.