हैदराबाद: केंद्र के 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के फैसले को लेकर कुछ वर्गो की आलोचनाओं के बीच केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने आज कहा कि योग किसी धर्म विशेष तक सीमित नहीं है और एक वैज्ञानिक पद्धति है.
Advertisement
किसी धर्म तक सीमित नहीं है योग :सिंह
हैदराबाद: केंद्र के 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के फैसले को लेकर कुछ वर्गो की आलोचनाओं के बीच केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने आज कहा कि योग किसी धर्म विशेष तक सीमित नहीं है और एक वैज्ञानिक पद्धति है. विदेश राज्यमंत्री सिंह ने यहां एक योग अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा, […]
विदेश राज्यमंत्री सिंह ने यहां एक योग अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मुझे कई बार अजीब लगता है जब लोग योग को धार्मिक सोच तक सीमित करने की कोशिश करते हैं. योग किसी धर्म तक सीमित नहीं है. योग वैज्ञानिक है और इससे हमारे आचार-विचार और शरीर सभी और अच्छे हो जाते हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगता है कि योग महान चीज है जो हमारी संस्कृति का हिस्सा रहा है और हमारी वैज्ञानिक पद्धति में शामिल रहा है जिसे अधिकतर दुनिया ने स्वीकार किया है और कई देशों में लोग योग अभ्यास करते हैं.’’ पूर्व सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘मैंने 42 साल तक सेना की सेवा की और सभी धर्मो के समान होने और उनका सम्मान करने के दर्शन को समझने के साथ मैंने पाया कि हिंदुत्व धर्म से ज्यादा दर्शन है और जीवन पद्धति है.’’ उन्होंने लोगों को युवावस्था से योग करने की सलाह दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement