वाशिंगटन : चीन ने कहा है कि यदि जापान यह स्वीकार कर लेता है कि द्वीपसमूह को लेकर उसका चीन से विवाद है ,तो वह उसके साथ समुद्री मामलों पर बढ़ते गतिरोध पर बातचीत के लिए तैयार है.वाशिंगटन की यात्र पर आए चीन के विदेश मंत्री वांग यि ने जापान के साथ तनाव के लिए उसे जिम्मेदार ठहराया.चीन और जापान के बीच जिस द्वीपसमूह को लेकर विवाद है उसे जापान सेन्काकू और चीन दिआओयू नाम से बुलाता है.
वांग ने ब्रूकिंग्स इंस्टीट्यूशन में कहा, ‘‘ इसके बावजूद हम मौजूदा विवाद का हल खोजने के लिए संयुक्त रुप से काम करने और बैठ कर बात करने के लिए तैयार हैं.’’उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन पहले जापान को इस विवाद को स्वीकार करने की जरुरत है. पूरा विश्व जानता है कि इस बात को लेकर विवाद है. ’’वांग ने कहा, ‘‘ मुझे यकीन है कि एक दिन जापान वार्ता की मेज पर वापस लौटेगा.’’