लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने लंदन के मेयर बोरिस जॉनसन के छोटे भाई तथा भारत मामलों के विशेषज्ञ जो जॉनसन को अपना प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया है.
जो पहले दिल्ली में ‘फाइनेंसियल टाइम्स’ के दक्षिण एशिया ब्यूरो प्रमुख रह चुके हैं. अब वह डाउनिंग स्टरीट की नीति इकाई की अगुवाई करेंगे. उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. उनके भाई बोरिस को कैमरन का उत्तराधिकारी माना जाता है. बोरिस ने इस नियुक्ति पर खुशी जताई है.