लाहौर: पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की मातृ संस्था जमात-उद-दावा कल से पूरे पाकिस्तान में ‘भारत विरोधी अभियान’ शुरु करेगा.नियंत्रण रेखा पर भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी की वजह से उपजे तनाव की पृष्ठभूमि में जमात ने अपने कार्यकर्ताओं तथा दूसरे राजनीतिक एवं धार्मिक संगठनों के लोगों को रावलपिंडी में एकत्र होने का आह्वान किया है.
यह संगठन शुक्रवार को भारत के खिलाफ अपने अभियान के तहत रावलपिंडी से इस्लामाबाद तक ‘दफाई पाकिस्तान कारवां’ नामक रैली निकालेगा. इस रैली को सफल बनाने के लिए जमात अपने कार्यकर्ताओं को लोगों के बीच जाने के लिए कहता रहा है.
उसका दावा है कि रैली में हजारों लोग शामिल होंगे. जमात के सरगना हाफिज सईद ने मुख्यधारा के सभी मुख्य राजनीतिक दलों पीएमएल-एन, पीपीपी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ, पीएमएल-क्यू, एमक्यूएम तथा जमात-ए-इस्लामी के नेताओं को इस रैली के लिए आमंत्रित किया है. सईद ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के नेताओं तथा हुर्रियत कांफ्रेस के लोगों को भी आमंत्रित किया है. सईद इस रैली की अगुवाई करेगा तथा इस्लामाबाद में लोगों को संबोधित करेगा.