काहिरा: युद्ध में उलझे हुए सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने आज कहा कि देश किसी भी ‘बाहरी आक्रमण’ के लिए पूरी तरह तैयार है. दूसरी ओर असद की सरकार ने सीरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई से पहले सांसदों की मंजूरी लेने के संबंध में अचानक किए गए ओबामा के ‘उलझन’ भरे फैसले को अमेरिका द्वारा कदम खींचने की ऐतिहासिक घटना का आरंभ करार दिया.
असद ने कहा, ‘‘सीरिया जिस तरह से रोजाना आतंकवादी समूहों और उन्हें समर्थन करने वालों के आंतरिक विद्रोहों का सामना कर रहा है बिल्कुल उसी तरह ही वह किसी भी स्तर के बाहरी आक्रमण के लिए तैयार है.’’सरकारी संवाद समिति ‘सना’ की खबर के अनुसार राष्ट्रपति ने कहा कि सीरिया लगातार ‘विजय पर विजय’ हासिल कर रहा है.
सरकारी अखबार ‘अल-तवरा’ ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, ‘‘कांग्रेस सैन्य कार्रवाई के लिए हरी झंडी दिखाए या लाल, युद्ध की संभावनाएं प्रबल हों या कमजोर. राष्ट्रपति ओबामा ने कल, छुपे रुप में या संकेत के तौर पर अमेरिका द्वारा कदम खींचने की ऐतिहासिक घटना के आरंभ की घोषणा की.’आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए ओबामा ने घोषणा की कि उनका मानना है कि रासायनिक हथियारों के कथित प्रयोग के मामले में सीरियाई निशानों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई सही कदम है लेकिन वह सेना के प्रयोग के संबंध में कांग्रेस की मंजूरी चाहते हैं.