सोल: दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने आज कहा कि उत्तर कोरिया ने इस हफ्ते सतह से हवा में मार करने वाली दो मिसाइलें समुद्र में दागी. उत्तर कोरिया ने मिसाइलें उस वक्त दागीं जब अमेरिका के रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर तोक्यो और सोल में वार्ता के सिलसिले में क्षेत्र के दौरे पर हैं.
मंत्रालय की प्रवक्ता किम मिन-सियोक ने कहा कि उत्तर कोरिया ने मंगलवार को पश्चिमी तट स्थित एक अड्डे से पीले सागर में मिसाइलें दागीं. उन्होंने कहा कि यह एक नियमित परीक्षण-फायरिंग लगती है. मिसाइलें उस वक्त दागी गई थीं जब कार्टर अपने एशिया दौरे के तहत जापान पहुंचे थे. पेंटागन प्रमुख आज दक्षिण कोरिया पहुंचे हैं. वह उत्तर कोरिया के खतरों पर चर्चा करने वाले हैं.
किम ने कहा, ‘‘उत्तर कोरिया नियमित तौर पर सतह से हवा में मार करने वाली ऐसी मिसाइलें दागता है. मंत्रालय इसे गंभीर सुरक्षा खतरे के तौर पर नहीं देखता.’’