21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इराक : हमले में छह सैनिकों सहित 14 की मौत

मोसुल (इराक) : इराक में आज हुए विभिन्न हमलों में छह सैनिकों सहित 14 लोगों की मौत हो गई. उग्रवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे विस्तृत अभियानों के बावूजद अधिकारी हिंसा के इस दौर को रोकने में असफल रहे हैं. प्रधानमंत्री नूरी अल-मलिकी ने उग्रवाद-विरोधी अभियान के संबंध में प्रेस के सामने कसम ली थी. […]

मोसुल (इराक) : इराक में आज हुए विभिन्न हमलों में छह सैनिकों सहित 14 लोगों की मौत हो गई. उग्रवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे विस्तृत अभियानों के बावूजद अधिकारी हिंसा के इस दौर को रोकने में असफल रहे हैं.

प्रधानमंत्री नूरी अल-मलिकी ने उग्रवाद-विरोधी अभियान के संबंध में प्रेस के सामने कसम ली थी. दिसंबर 2011 में अमेरिकी सेना के देश से हटने के बाद यह सबसे बड़ा अभियान है लेकिन विश्लेषकों और राजनयिकों का कहना है कि वह हिंसा के मूल कारणों से निपटने में असफल रहे हैं.

आज की हिंसा बगदाद के उत्तरी भाग में हुई है यह सुन्नी अरब बहुल इलाका है. पुलिस और एक चिकित्सक ने बताया कि सबसे बड़ा हमला सालेहेद्दीन प्रांत में हुआ है. यहां एक वरिष्ठ न्यायाधीश को निशाना बनाकर किए गए कार बम विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और न्यायाधीश सहित 21 लोग घायल हो गए.

सेना के फस्र्ट लेफ्टिनेंट और एक डॉक्टर ने बताया कि अशांत निनेवेश प्रांत में बंदूकधारियों ने सैनिकों को बगदाद ले जा रहे एक वाहन पर गोलीबारी की जिसमें पांच सैनिकों की मौत हो गई. पुलिस और डॉक्टर के अनुसार, प्रांत में ही हुए दूसरे हमले में एक सैनिक और अल्पसंख्यक समुदाय शाबाक के सदस्य सहित तीन लोगों की मौत हो गई. इराक में इस वर्ष हिंसा में तेजी से वृद्धि हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें