संयुक्त राष्ट्र : भारत ने आम नागरिकों और संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षकों पर हो रहे हमलों के लिए आतंकियों और अवैध हथियारबंद समूहों को जिम्मेदार ठहराने की मांग की है.संयुक्त राष्ट्र में भारतीय राजदूत अशोक कुमार मुखर्जी ने ‘सैन्य संघर्ष में नागरिकों की सुरक्षा’ विषय पर आयोजित एक खुली बहस के दौरान संयुक्त राष्ट्र के इस 15 सदस्यीय शक्तिशाली समूह की विशेष बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संघर्ष की शुरआत में ही शांति स्थापना की कोशिशें शुरु की जानी चाहिए.
उन्होंने कहा,‘‘समाज के सभी वर्गों को शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व का मौका देती समावेशी राजनीतिक प्रकिया और राष्ट्रीय सुलह के जरिए सैन्य संघर्षों के कारणों का समाधान किया जाना चाहिए.’’ मुखर्जी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कहा, ‘‘नागरिकों पर हमले के लिए प्राथमिक तौर पर जिम्मेदार आतंकवादियों और अवैध सैन्य समूहों को आम नागरिकों और संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षकों पर हमले का जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.’’