काहिरा : मिस्र के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि मुस्लिम ब्रदरहुड के आध्यात्मिक नेता मोहम्मद बदी को काहिरा में गिरफ्तार कर लिया गया है.खबरों के मुताबिक, बदी को राजधानी के नस्र शहर में एक फ्लैट से गिरफ्तार किया गया. इस फ्लैट के बाहर अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के समर्थक छह सप्ताह से धरने पर […]
काहिरा : मिस्र के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि मुस्लिम ब्रदरहुड के आध्यात्मिक नेता मोहम्मद बदी को काहिरा में गिरफ्तार कर लिया गया है.खबरों के मुताबिक, बदी को राजधानी के नस्र शहर में एक फ्लैट से गिरफ्तार किया गया. इस फ्लैट के बाहर अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के समर्थक छह सप्ताह से धरने पर बैठे थे और गत बुधवार को सुरक्षा बलों ने उन्हें वहां से हटाया था.
बदी को ऐसे समय में गिरफ्तार किया गया है जब प्रशासन मुर्सी की पार्टी मुस्लिम ब्रदरहुड के सदस्यों के खिलाफ अभियान चला रहा है जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना हो रही है. इस अभियान का हिंसक विरोध किया गया है.कल रफाह शहर में उग्रवादियों के हमले में 25 पुलिस कर्मी मारे गए.
आहरम ऑनलाइन की खबर में कहा गया है कि सोशल मीडिया में डाली गई तस्वीरों में बदी परंपरागत सफेद कपड़े पहन कर दो पुलिसकर्मियों के साथ बैठा है. ऐसा लगता है कि वह पुलिस वैन में बैठा है.