बीजिंग : दक्षिण पश्चिम चीन में आज एक सड़क दुर्घटना में एक मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे उसमें सवार एक गर्भवती महिला सहित दस लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर में कहा गया है कि यह दुर्घटना युन्नान प्रांत के अगांग शहर में हुई. मृतकों में बस चालक शामिल है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. दुर्घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है.