वाशिंगटन : युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान में आतंकवाद के खतरे के कम होने पर अपने आपसी हित के मद्देनजर अमेरिका और रुस एकसाथ मिलकर काम करने के लिए सहमत हुए हैं.
रुसी विदेश मंत्री सेरगई लावरोव ने कल यहां अपने समकक्ष से बातचीत के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन कहा इस देश में यदि आतंकवाद, संगठित अपराध और नशीले पदार्थों के तंत्र का खतरा कम से कम रहता है तो यह हम दोनों के ही हित में है.’’
रुसी रक्षा मंत्री सेरगे शोएगू के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी सहयोगियों ने उनके प्रयासों को हमारी ओर से समर्थन मिलने और रुस एवं अमेरिका के बीच स्थानांतरण से जुड़े समझौते को प्रभावी करने के लिए हमारे प्रति आभार प्रकट किया किया है. 3400 उड़ानें भरी जा चुकी हैं और तीन लाख से ज्यादा सैनिक स्वेदेश भेजे जा चुके हैं. यह अपने आप में अपनी कहानी कहता है.’’
‘‘हमें इस क्षेत्र में सहयोग जारी रखने की जरुरत है. यह सहयोग वर्ष 2014 में अमेरिकी सेनाओं के अफगानिस्तान से निकलने और चुनावों को देखते हुए और ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है.’’