27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुद्वारे में गोलीबारी के पीडि़तों को श्रद्धांजलि दी गयी

ओक क्रीक (अमेरिका): अमेरिका के विस्कान्सिन के ओक क्रीक स्थितगुरुद्वारेमें पिछले साल एक श्वेत नस्लवादी द्वारा की गयी गोलीबारी की पहली बरसी के मौके पर पीडि़तों को श्रद्धांजलि दी गयी. गुरुद्वारे में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न धमों के लोग उपस्थित हुए और गोलीबारी में मारे गये छह लोगों को याद किया. इस मौके पर […]

ओक क्रीक (अमेरिका): अमेरिका के विस्कान्सिन के ओक क्रीक स्थितगुरुद्वारेमें पिछले साल एक श्वेत नस्लवादी द्वारा की गयी गोलीबारी की पहली बरसी के मौके पर पीडि़तों को श्रद्धांजलि दी गयी.

गुरुद्वारे में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न धमों के लोग उपस्थित हुए और गोलीबारी में मारे गये छह लोगों को याद किया. इस मौके पर कैंडल मार्च निकाला गया और गोलीबारी की हिंसा के खात्मे की मांग की गयी. इस तरह की हिंसा में हर साल कम से कम 12,000 अमेरिकी मारे जाते हैं.

यहां सभी धर्मों के धर्मगुरु, सरकारी अधिकारी और हमले के समय जीवित बच गये लोग उपस्थित हुए.पिछले साल पांच अगस्त को श्वेत नस्लवादी वेड माइकल पेज ने गुरद्वारे में गोलीबारी की थी. इसमें छह श्रद्धालु मारे गए थे और छह घायल हो गए थे.

इस हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली थी.इस हमले में सुवेग सिंह खटरा, सतवंत सिंह कालेका, रंजीत सिंह, सीता सिंह, परमजीत कौर और प्रकाश सिंह को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें