काबुल : तालिबानी आत्मघाती हमलावरों ने अफगानिस्तान के एक पुलिस मुख्यालय पर हमला किया और साथ ही देश के पूर्वी क्षेत्र में एक प्रमुख महिला राजनीतिज्ञ को लक्ष्य कर किए गए बम हमले में एक अधिकारी की मौत हो गई. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सेदिक सेदिक्की ने कहा कि कुंदुज प्रांत में आज पहले एक आत्मघाती कार बम हमला किया गया जिसके बाद पैदल आए एक आत्मघाती हमलावर ने हमला किया.
सेदिक्की ने बताया कि बमबारी के बाद तीन बंदूकधारियों ने गोलियां भी बरसाईं और पुलिस के साथ हुई गोलीबारी में तीनों मारे गए. राष्ट्रपति अशरफ गनी की ओर से बयान में हमले की निंदा की गई. हमले में एक पुलिस अधिकारी के मारे जाने की सूचना है. तालिबान के प्रवक्ता जबिहुल्लाह मुजाहिद ने ट्विटर पर जारी किए एक संदेश में हमले की जिम्मेदारी ली.
इस बीच जलालाबाद में एक स्कूल के पास सड़क के किनारे बम हमला किया गया, उस वक्त नंगरहार प्रांत की काउंसिल की सदस्य अंगेजा शिनवारी वहां से गुजर रही थीं. प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अहमद जिया अब्दुलजई ने बताया कि विस्फोट में शिनवारी के चालक की मौत हो गई और वह एक अन्य व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. पिछले साल के आखिर में अमेरिका और नाटो के सुरक्षा बलों को संघर्ष अभियान से वापस बुला लिया गया था. एक जनवरी से अफगानिस्तान बलों ने देश में सुरक्षा का जिम्मा संभाल रखा है.