17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका और रुस के बीच सैन्य संघर्ष होगा अविवेकपूर्ण: बराक ओबामा

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि मास्को और वाशिंगटन के बीच बढ़ते तनाव के मध्य रुस के साथ एक सैन्य संघर्ष में उलझना अविवेकपूर्ण होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि यूक्रेन में रुस की गतिविधियों के कारण रुस पर कड़े प्रतिबंध लगाने की अमेरिकी नीति ने रुसी अर्थव्यवस्था को बुरी तरह […]

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि मास्को और वाशिंगटन के बीच बढ़ते तनाव के मध्य रुस के साथ एक सैन्य संघर्ष में उलझना अविवेकपूर्ण होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि यूक्रेन में रुस की गतिविधियों के कारण रुस पर कड़े प्रतिबंध लगाने की अमेरिकी नीति ने रुसी अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है.ओबामा ने सीएनएन संडे के एक टॉकशो जीपीएस में फरीद जकारिया को बताया, ‘मुझे नहीं लगता कि यह अमेरिका या विश्व के लिए उपयुक्त होगा कि वह अमेरिका और रुस के बीच एक असल सैन्य संघर्ष होते देखे.’ इस शो का प्रसारण कल हुआ था.

ओबामा से पूछा गया कि क्या यह कहना सही है कि उनकी )(ओबामा की) रुस नीति रुसी अर्थव्यवस्था पर प्रभाव डालने में सफल रही है लेकिन यह रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन में अस्थिरता पैदा करने से रोक नहीं पाई है. इस सवाल के जवाब में ओबामा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से उपयुक्त है. और मुझे लगता है कि यह उन खराब फैसलों का नतीजा है, जो पुतिन अपने देश की ओर से ले रहे हैं.’

राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि जब उन्होंने पदभार संभाला, तब उन्होंने अमेरिका और रुस के संबंधों को नए सिरे से परिभाषित करने की बात कही थी.उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मैंने मेदवेदेव (तत्कालीन रुसी राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव) के साथ एक प्रभावी संबंध स्थापित किया. इसके परिणामस्वरुप रुसी अर्थव्यवस्था विकास कर रही थी. उनके पास अपनी अर्थव्यवस्था में विविधता लाने का अवसर था. यूरोप और विश्वभर में उनके महत्वपूर्ण संबंध थे. हमारी मदद से वे विश्व व्यापार संगठन से जुडे.’ उन्होंने आगे कहा कि जब से पुतिन ने क्रीमिया और यूक्रेन के बारे में फैसले लिए, उससे स्थितियां पलट गईं.

ओबामा ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसके बाद ऐसी स्थितियां पैदा होती चली गईं, जो अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन हैं, यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का उल्लंघन करती है. इनके कारण रुस कूटनीतिक रुप से अलग-थलग पढ़ गया और यूरोप उसके साथ व्यापार करने में हिचक महसूस करने लगा.ओबामा ने कहा कि,’ इससे रुस की लडखडाती अर्थव्यवस्था पर प्रतिबंध लगाने के हालात पैदा हुए और वह भी ऐसे समय में जब उसके तेल से प्राप्त होने वाले राजस्व में गिरावट आ रही थी. ऐसा कोई फार्मूला नहीं है कि अंत में यह रुस के लिए अच्छा साबित हो. क्रीमिया को कब्जे में लेना रुस के लिए फायदे का सौदा नहीं होने वाला, इसकी एक कीमत (अदा करनी) होगी.’

मुझे अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बचाने का गर्व है: बराक ओबामा

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि उन्हें अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बचाने तथा देश को और मजबूत एवं संपन्न बनाने का का गर्व है. ओबामा ने ये बातें सीएनएन पर फरीद जकारिया के एक लोकप्रिय कार्यक्रम, जीपीएस में कहीं. उन्‍होंने कहा,’ मुझे अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बचाने का गर्व है. हालांकि अभी हमें बहुत लंबा सफर तय करना है.’ओबामा आज सुबह संसद को अपना सालाना बजट प्रस्ताव भेजने वाले हैं.

उन्होंने आगे कहा कि,’ मुख्य तौर पर हमने इसे स्थिर किया और आगे बढने के लिए नई बुनियाद रखी. इससे हमें 2008 के दौरान मेरे चुनावी अभियान की विषय-वस्तु – मध्यवर्गीय अर्थव्यवस्था को लीक पर लाना तथा मध्य वर्ग में लोगों के शामिल होने का सामर्थ्य विकसित करना, वेतन बढोतरी और अमेरिका में साझा संपन्नता का विस्तार – को आगे बढाने की क्षमता मिलती है.’

राष्‍ट्रपति ने कहा,’ इस पद पर रहते हुए मैंने जो चीजें सीखें उनमें से एक है कि कुछ प्रगति वृद्धि संबद्ध होती है लेकिन जब मैं उन सारी पहल पर नजर डालता हूं जो हमने किए हैं तो मुझे लगता है कि वे सही हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि जब मैंने पदभार संभाला था उसके मुकाबले अमेरिका पहले से अधिक मजबूत है. अपेक्षाकृत अधिक संपन्न, सुरक्षित और ज्यादा प्रभावी है.’अमेरिकी राष्ट्रपति ने वहां मौजूद लोगों को बताया कि अंतरराष्ट्रीय तौर पर उन्हें गर्व है कि उनकी सरकार ने जिम्मेदारी से दो युद्ध खत्म किए. उन्होंने कहा,’ अब लोग कहेंगे कि आप फिर से इराक में प्रवेश कर गए लेकिन हम इराक में आधिपत्य हासिल करने वाली सेना के साथ वापस नहीं गए .. हम 60 देशों के गठबंधन के साथ वापस गए हैं जो हालात को स्थिर करने में मदद कर रहे हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें