वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रॉबर्ट ब्लैक को इंडोनेशिया के नये राजदूत के तौर पर नामित किया है.ओबामा द्वारा निशा देशाई बिस्वाल को दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों की सहायक विदेश मंत्री नामांकित किये जाने के बाद ब्लैक को नामित किया गया है. ओबामा ने ब्लैक के साथ ही राजदूत पद के लिए छह अन्य को नामित किये जाने की घोषणा की.
ओबामा ने एक बयान में कहा, मैं आभारी हूं कि इन प्रभावशाली लोगों ने इस महत्वपूर्ण समय में अपनी प्रतिभा को अमेरिकी लोगों की सेवा के प्रति समर्पित करने का फैसला किया है.ब्लैक इससे पहले 2006 से 2009 के दौरान श्रीलंका और मालदीव में अमेरिकी राजदूत रह चुके हैं. इसके बाद उन्हें दक्षिण और मध्य एशिया के लिए सहायक मंत्री बनाया गया. 2003 से 2006 के दौरान वह नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में मिशन उप प्रमुख रह चुके हैं.