27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राओं के स्कर्ट पहनने पर लगी पाबंदी

लंदन : ब्रिटेन के एक स्कूल के अनुसार स्कर्ट छात्राओं के अनुरुप परिधान नहीं है. इसलिए यहां पर नौ साल से ऊपर की लड़कियों के स्कर्ट पहनने पर रोक लगा दी है. द टेलीग्राफ अखबार के अनुसार, वूस्टरशायर के रिडिच स्थित वाल्कवूड चर्च ऑफ मिडिल स्कूल की ओर से सितंबर से सभी लड़कियों को पैंट […]

लंदन : ब्रिटेन के एक स्कूल के अनुसार स्कर्ट छात्राओं के अनुरुप परिधान नहीं है. इसलिए यहां पर नौ साल से ऊपर की लड़कियों के स्कर्ट पहनने पर रोक लगा दी है. द टेलीग्राफ अखबार के अनुसार, वूस्टरशायर के रिडिच स्थित वाल्कवूड चर्च ऑफ मिडिल स्कूल की ओर से सितंबर से सभी लड़कियों को पैंट पहनकर आने को कहा गया है. स्कूल 2014 से लड़के और लड़कियों के लिए एक समान यूनिफार्म सुनिश्चित करने की तैयारी में है. हालांकि अभिभावकों ने इस कदम को ‘सनकी’ करार दिया है.

एक अभियान ग्रुप ने बताया कि मौजूदा दौर में 63 स्कूलों में स्कर्ट प्रतिबंधित है. ऐसा करने वाले ज्यादातर इंटरमीडिएट स्कूल हैं, लेकिन एक अन्य मिडिल स्कूल ने भी अपने यहां नौ से तेरह वर्ष की लड़कियों के खिलाफ ऐसा ही कदम उठाया है.

प्रतिबंध को जायज करार देते हुए स्कूल के मुख्य शिक्षक डेविड डाउबफायर ने कहा कि कुछ लड़कियां बेहद छोटे स्कर्ट पहनने लगी थीं जिससे मुश्किलें बढ़ रही थीं. जिसके बाद यह कदम उठाया गया. वाल्कवूड स्कूल में 723 लड़के-लड़कियों को पढ़ाया जाता है, जिनकी उम्र नौ से तेरह वर्ष है.

स्कर्ट प्रतिबंधित किए जाने के विरोध में 20 अभिभावकों के एक समूह ने स्कूली प्रशासन के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराई है. स्कूल के फैसले की आलोचना करते हुए एक अभिभावक ने कहा कि ये महिलाएं नहीं बच्चियां हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें