न्यूयॉर्क: भारतीय स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में न्यूयॉर्क में आयोजित की जाने वाली वार्षिक परेड में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के नेता अन्ना हजारे और बालीवुड अभिनेत्री विद्या बालन को आमंत्रित किया गया है. आगामी 18 अगस्त को आयोजित होने वाली यह परेड न्यूयॉर्क के रंगबिरंगे समारोहों में से एक है.
भारतीय स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के उपलक्ष्य में भारत दिवस परेड का आयोजन 43 वर्ष पुरानी फेडरेशन ऑफ इंडियन असोसिएशन्स (एफआईए) के न्यूयॉर्क व न्यूजर्सी चैप्टर द्वारा किया जाता है.
इस 33वीं परेड में विद्या बालन इसकी ग्रैंड मार्शल होंगी. एफआईए (एनवाई–एनजे) के अध्यक्ष संजय अमीन ने कहा कि भारत के बाहर आयोजित की जाने वाली स्वतंत्रता दिवस की सबसे बड़ी परेड में हजारे और विद्या के अलावा भारत के पूर्व सेनाप्रमुख जनरल वी के सिंह और एंटीगुआ व बरबूडा के प्रधानमंत्री भी मौजूद होंगे.
अमीन ने कहा कि दक्षिण भारतीय कलाकार संघ के अध्यक्ष और तमिलनाडु के वर्तमान पार्षद अभिनेता सरथ कुमार और उनकी पत्नी राधिका सरथ कुमार इस अवसर पर परेड के मार्शल के तौर पर मार्च करेंगे.