वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय अमेरिकी कानूनविद विंसे गिरधारी छाबडि़या को कैलिफोर्निया में एक अहम न्यायिक पद के लिए नामित किया गया है.
छाबडि़या को कैलिफोर्निया के उत्तरी जिले का यूएस डिस्ट्रक्टि जज नामित किया गया है. वह इस समय सैन फ्रांसिस्को शहर में अटार्नी के कार्यालय में सरकारी अभियोग के डिप्टी सिटी अटार्नी है. वह अपीलेट लिटिगेशन के सह प्रमुख हैं.
ओबामा ने छाबडि़या को नामित करने के अलावा पांच अन्य न्यायिक पदों के लिए कानूनविदों के नाम की घोषणा की. इन सबके लिए सीनेट की मंजूरी मिलनी जरूरी है.
ओबामा ने कहा, इन महिलाओं एवं पुरूषों का उल्लेखनीय कानूनी करियर रहा है और मैं उनसे यह पूछते हुए सम्मानित महसूस कर रहा कि वे संघीय पीठ में न्यायाधीशों के रुप में अपना काम जारी रखें.
छाबडि़या के नाम पर सीनेट की मुहर लग जाने के बाद वह कैलिफोर्निया के पहले दक्षिण एशियाई आर्टिकल तृतीय न्यायाधीश होंगे और पूरे देश में चौथे दक्षिण एशियाई आर्टिकल तृतीय न्यायाधीश होंगे.
उत्तर अमेरिका दक्षिण एशियाई वकील संघ (नाबासा) के अध्यक्ष नदीम बेजार ने कहा, यह नाबासा के लिए गर्व की बात है कि एक अन्य योग्य दक्षिण एशियाई को न्यायपालिका में नामित किया गया है.