Advertisement
पाकिस्तानी संसद में ”शार्ली एब्दो” के कार्टून के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित
इस्लामाबाद : पाकिस्तान की संसद में फ्रांस की व्यंग्य पत्रिका ‘शार्ली एब्दो’ की ओर से प्रकाशित ईशनिंदक कार्टून के खिलाफ सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है. नेशनल असेंबली में पेश प्रस्ताव में कहा गया, ये कार्टून सभ्यताओं के बीच गलतफहमियों को बढाने की साजिश हैं. इसमें कहा गया है कि धर्म का मजाक बनाना […]
इस्लामाबाद : पाकिस्तान की संसद में फ्रांस की व्यंग्य पत्रिका ‘शार्ली एब्दो’ की ओर से प्रकाशित ईशनिंदक कार्टून के खिलाफ सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है.
नेशनल असेंबली में पेश प्रस्ताव में कहा गया, ये कार्टून सभ्यताओं के बीच गलतफहमियों को बढाने की साजिश हैं. इसमें कहा गया है कि धर्म का मजाक बनाना निंदनीय है और यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ भी है.
इस प्रस्ताव में अंतरराष्ट्रीय समुदाय खासतौर पर इस्लामी देशों के संगठन ओआईसी, यूरोपीय संघ और संयुक्त राष्ट्र का आह्वान किया गया है कि इस तरह की सामग्री के प्रकाशन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
बाद में रेल मंत्री ख्वाजा साद रफीक के नेतृत्व में सांसदों ने इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया. हाल ही में पेरिस में शार्ली हेब्दो के कार्यालय पर आतंकवादियों ने हमला किया था जिसमें 12 लोग मारे गए थे. इस घटना की परवाह नहीं करते हुए पत्रिका ने कल फिर ऐसा ही कार्टून प्रकाशित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement