बीजिंग : चीन में तिब्बत की सीमा पर स्थित गांसू प्रांत के मिनजियान और झांगजियान में आज आए 6.6 और 5.6 तीव्रता के भूकंपों में करीब 90 लोगों की मौत हो गई और 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस प्राकृतिक आपदा में 20 हजार से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और जगह-जगह भूस्खलन हो रहे हैं. प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता चांगझेगगुओ ने बताया कि भूकंप के बाद करीब 400 से ज्यादा झटके महसूस हुए. उनमें सबसे तेज झटके की तीव्रता 5.6 मापी गई.
सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़कर 89 पहुंच गई है. दिंग्शी निकाय सरकार ने कहा कि ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिंग्शी शहर में 87 लोगों की मौत हुई है जबकि उसके पड़ोसी शहर लोंगनान में दो लोगों की जान गई. मिनजियान में सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है. वहां 87 लोग मारे गए हैं, पांच लापता हैं और 515 घायल हैं. घायलों में 60 लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
शुरुआती सूचनाओं के अनुसार, भूकंप में 1,200 से ज्यादा मकान गिर गए हैं और 21,000 से ज्यादा मकानों को गंभीर नुकसान पहुंचा है. राहत कार्य के लिए तीन हजार से ज्यादा अग्निशमन दल के कर्मचारी, हथियारबंद पुलिस, सैनिक और स्थानीय सरकार के कर्मी लगाए गए हैं. भूकंप के बाद आ रहे झटकों और छोटे भूस्खलनों के बाद पहाड़ों के गिर रहे बड़े पत्थरों के कारण राहतकर्मियों के लिए प्रभावित इलाकों में पहुंचना मुश्किल और खतरनाक हो रहा है.