किरोव : रुस की एक अदालत ने आज विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी को 24 घंटे से भी कम समय में रिहा कर दिया.धन के गबन के दोषी पाए गए नवेलनी को पांच वर्ष कैद की सजा दी गई थी. अदालत का यह फैसला बचाव पक्ष के वकीलों के उस अनुरोध के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि नवेलनी इस साल सर्दियों में मास्को के मेयर पद का चुनाव लड़ने वाले हैं और उनको हिरासत में रखना उनके अधिकारों का उल्लंघन है.
अदालत ने मास्को से बाहर नहीं जाने की शर्त पर उनकी दोषसिद्धी पूरी होने तक के लिए उन्हें रिहा कर दिया है. इससे पहले नवेलनी को जेल भेजे जाने के विरोध में हजारों प्रदर्शनकारियों ने क्रेमलिन के बाहर प्रदर्शन किया, जिसके बाद इनमें से 200 से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया गया.विपक्षी दलों की रैलियों के दौरान गिरफ्तारियों पर निगरानी रखने वाले संगठन ओवीडी-इंफो ने बताया कि मध्य मास्को में आज सुबह कुल 209 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हालांकि पुलिस के एक प्रवक्ता ने तुरंत ही इस आंकड़े का खंडन किया. पुलिस ने कहा कि धन के गबन के मामले में रुस के मुख्य विपक्षी नेता के खिलाफ आए फैसले के विरोध में मास्को में 2,500 लोगों ने रैली निकाली.
कार्यकर्ताओं का दावा था कि इस रैली में 10,000 के करीब लोग शामिल हुए थे. मास्को के अधिकारियों का कहना है कि विपक्ष को इस रैली की अनुमति नहीं दी गई थी. शहर के एक अधिकारी ने कहा कि ये प्रदर्शनकारी ‘जानबूझकर’ टकराव की स्थिति पैदा कर रहे थे.