इस्लामाबाद: पाकिस्तान में 11 मई को होने वाले आम चुनाव में अवामी नेशनल पार्टी के उम्मीदवार और उनके छह वर्ष के बेटे की कराची के एक मस्जिद के बाहर आज तालिबान ने गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कराची सीट से उम्मीदवार सादिक जमान खटक अपने बेटे के साथ जुमे की नमाज के बाद बिलाल कालोनी स्थित मस्जिद से निकल रहे थे तभी अज्ञात बंदूकधारी ने उनपर हमला कर दिया. मोटरसाइकिल सवार हमलावर घटना के बाद वहां से फरार हो गया.अधिकारियों ने बताया कि घटना में पांच लोग घायल हुए हैं. प्रतिबंधित समूह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
‘डॉन’ अखबार की वेबसाइट के मुताबिक, तालिबान प्रवक्ता एहसानुल्ला एहसान का कहना है कि खटक पर हुए हमले में उनके संगठन का हाथ है.एहसान ने कहा कि खटक पर हमला ‘धर्मनिरपेक्ष’ दलों अवामी नेशनल पार्टी, मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी :पीपीपी: पर किए जा रहे हमलों का ही भाग है.
खटक जिस सीट से चुनाव लड़ रहे थे चुनाव आयोग ने उसपर मतदान स्थगित कर दिया है. खटक से पहले भी आवामी नेशनल पार्टी के कई नेताओं और पार्टी के चुनाव कार्यक्रमों को निशाना बनाया गया है. पार्टी ने इन हमलों के कारण अपने चुनाव प्रचार के कई कार्यक्रम रद्द कर दिए.
तालिबान ने कहा है कि वह ‘धर्मनिरपेक्ष नीतियों’ और चरमपंथियों के खिलाफ सैन्य अभियान चलाने के कारण पिछली गठबंधन सरकार में शामिल दलों.. आवामी नेशनल पार्टी, मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) को निशाना बनाते रहेंगे.
आवामी नेशनल पार्टी के प्रमुख अस्फंदयार वली खान ने खटक पर हुए हमले की आलोचना करते हुए कहा कि तीन उदारवादी दलों को निशाना बनाया जा रहा है जबकि अन्य चुनावी रैलियां कर रहे हैं.
खान ने पार्टी के उम्मीदवारों की हत्या के लिए कार्यवाहक सरकार और चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया. मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के प्रमुख अल्ताफ हुसैन ने भी खटक की हत्या की आलोचना करते हुए कहा कि उदारवादी पार्टियां आतंकवादियों का निशाना बन रही हैं.