पेशावर: पाकिस्तान की सेना के हवाई हमलों और एक मुठभेड में करीब 60 आतंकी मारे गए. अशांत उत्तरपश्चिमी कबाइली क्षेत्र में आतंकियों द्वारा सेना की जांच चौकियों पर हमला करने के बाद मुठभेड शुरु हुई थी.
आतंकियों ने आज तडके अफगान सीमा के पास ओरकजई एजेंसी में शिन्दारा और खजाना कंदाओ में जांच चौकियों पर हमला किया और पाकिस्तानी सैनिकों ने हमले का जवाब दिया जिसमें 20 आतंकी मारे गए जबकि 20 अन्य घायल हो गए.
गोलीबारी में कम से कम चार सैनिक भी घायल हुए. उन्हें इलाज के लिए पेशावर लाया गया.इस बीच अशांत दाताखेल इलाके में पाकिस्तानी लडाकू विमानों के हवाई हमलों में दो आतंकी कमांडरों समेत 39 आतंकी मारे गए.
सेना के प्रवक्ता असीम बाजवा ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘कल दाताखेल में हमलों :हवाई हमलों: में गोला बारुद के विशाल भूमिगत ठिकाने को निशाना बनाया गया, पायलटों तक ने विस्फोट की आवाजें सुनीं. मृतकों की संख्या बढकर 39 हो गयी जिसमें दो आतंकी कमांडर शामिल हैं.’’ सरकार के आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज करने के साथ कल भी देश भर में सैकडों संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार किए गए जबकि खैबर पख्तूनख्वा में 10 गैरकानूनी धार्मिक मदरसों को सील कर दिया गया.