27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूटान के निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया पूरी की

थिम्पू:भूटान के निर्वाचन आयोग ने आज सफलतापूर्वक देश में दूसरे राष्ट्रीय चुनाव की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जिसमें मुख्य विपक्षी पार्टी पीपुल्स डेमोकेट्रिक पार्टी (पीडीपी) ने जीत हासिल की है. भूटान निर्वाचन आयोग (बीईसी) ने औपचारिक रुप से देश के दूसरे आम चुनाव में जीत हासिल करने वाले 47 विजेताओं की सूची भूटान नरेश […]

थिम्पू:भूटान के निर्वाचन आयोग ने आज सफलतापूर्वक देश में दूसरे राष्ट्रीय चुनाव की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जिसमें मुख्य विपक्षी पार्टी पीपुल्स डेमोकेट्रिक पार्टी (पीडीपी) ने जीत हासिल की है. भूटान निर्वाचन आयोग (बीईसी) ने औपचारिक रुप से देश के दूसरे आम चुनाव में जीत हासिल करने वाले 47 विजेताओं की सूची भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक को सौंप दी और इसके साथ ही हिमालयी राष्ट्र में डेमोकेट्रिक प्रक्रिया का पहला चरण संपन्न हो गया है. इन चुनाव में शेरिंग तोबगे की अगुवाई वाली पीडीपी ने दो तिहाई बहुमत हासिल किया है.

कल
पीडीपी ने राष्ट्रीय चुनाव में भारी जनादेश हासिल करते हुए 32 सीटों पर कब्जा जमाया. देश की नई विपक्षी पार्टी द्रुक फुनसम शोग्पा को सदन में 15 सीटें मिली हैं. देश में शांतिपूर्ण तरीके से हुए चुनाव में 80 फीसदी मतदान हुआ. वर्ष 2008 में भूटान के राजशाही से लोकतंत्र में परिवर्तित होने के बाद देश में यह दूसरे राष्ट्रीय चुनाव थे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त कुनजांग वांगदी ने कहा कि कल के राष्ट्रीय चुनावों के परिणाम आज औपचारिक रुप से घोषित किए गए और सूची समारोहपूर्वक नरेश को सौंप दी गयी.उन्होंने बताया, ‘‘ हम 19 जुलाई को 47 विजेताओं को प्रमाणपत्र जारी करेंगे.’’हालांकि नई सरकार के गठन में कुछ समय लगेगा क्योंकि आज से दस दिन का ‘‘याचिका समय’’ शुरु हो रहा है.

इस
याचिका अवधि के दौरान कोई भी प्रभावित उम्मीदवार या पार्टी चुनाव परिणामों को लेकर अपनी शिकायत बीईसी के समक्ष दर्ज करा सकती है निर्वाचन आयोग शिकायत का विश्लेषण कर अपना फैसला देगा. बीईसी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी फूब दोरजी ने बताया, ‘‘इसलिए नई सरकार याचिका अवधि समाप्त होने पर कामकाज संभालेगी.’’ पीडीपी के 47 वर्षीय नेता तोब्गे के एक पखवाड़े भर के भीतर प्रधानमंत्री के रुप में कार्यभार संभालने की उम्मीद है.भूटान 2008 में राजशाही से लोकतांत्रिक व्यवस्था में तब्दील हुआ था और उस समय डीपीटी पार्टी के प्रमुख जिग्मी वाई थिन्ले ने 45 सांसदों के साथ पहली बार सत्ता संभाली. उस समय पीडीपी को केवल दो सीटें मिली थीं. भूटान में त्रिस्तरीय संसद है जिसमें नरेश, नेशनल कौंसिल और नेशनल असेम्बली शामिल हैं. नेशनल कौंसिल उपरी सदन है जिसके 25 सदस्य हैं. इनमें से पांच सदस्यों को नरेश द्वारा नियुक्त किया जाता है जबकि 20 अन्य सदस्य 20 जिलों से चुने जाते हैं.

निचले सदन में 47 सदस्य हैं जो 47 क्षेत्रों से निर्वाचित होते हैं. पिछले आम चुनाव में दो सीटें हासिल करने वाली और देश की पहली विपक्षी पार्टी पीडीपी को दुनिया की सबसे छोटी विपक्षी पार्टी भी कहा जाता है. इस बार चुनाव में तीन महिला उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की है जिनमें से पीडीपी की 53 वर्षीय दोरजी छोदेन देश के इतिहास में पहली महिला मंत्री बनने जा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें