लैक मैग्नेटिक (क्यूबेक) : क्यूबेक में एक ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद लगातार एक के बाद एक हुए विस्फोटों और आग में जिले का एक व्यस्त कस्बा नष्ट हो गया और पांच लोग मारे गए.
पुलिस ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि इसमें बहुत से लोगों के मारे जाने की आशंका है और प्रशासन को आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. ट्रेन के दो तेल टैंकरों को लेकर अधिक चिंता जतायी जा रही है. कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने विस्फोटों और आग की चपेट में आये इलाके की तुलना युद्ध क्षेत्र से की है और कहा है कि 30 इमारतें आग में ध्वस्त हो गयीं.
क्यूबेक प्रांत के पुलिस सार्जेन्ट बेनोआत रिचर्ड ने बताया कि ध्वस्त इलाके के एक छोटे हिस्से में ही कल खोजबीन की जा सकी है क्योंकि दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में लगे हैं. 72 तेल टैंकरों को ले जा रही मालवाहक गाड़ी शनिवार की सुबह पटरी से उतर गयी थी जिसके बाद तेल टैंकरों में एक के बाद एक विस्फोट होना शुरु हो गया.