पेशावर : पाकिस्तान के अशांत क्वेटा शहर में हुए एक आत्मघाती बम धमाके सहित देश में अलग अलग स्थानों पर हुए आतंकी हमलों में कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई और करीब 140 लोग घायल हुए हैं. उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में कल एक व्यस्त बाजार के पास से गुजर रहे सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाकर किए गए शक्तिशाली बम धमाके में चार बच्चों सहित कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गए.
माना जा रहा है कि खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के कोहाट जिले से प्रांतीय राजधानी पेशावर जा रहे फ्रंटियर कोर के काफिले को निशाना बनाकर किया गया यह एक आईईडी धमाका था. पेशावर के उपायुक्त जावेद मारवात ने कहा, ‘‘रिमोट नियंत्रित इस बम विस्फोट में 17 लोग मारे गए हैं.’’ इस बीच क्वेटा के दक्षिण-पश्चिमी शहर में एक शिया मस्जिद के पास हुए दोहरे बम धमाके में कम से 29 मारे गए.
शिया बहुल हजारा शहर में अबू तालिब इमामबाड़े के निकट हुए इस संदिग्ध आत्मघाती बम धमाके में 70 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं. अधिकारियों ने साथ ही बताया कि यहां दक्षिण वजीरिस्तान के कबाइली इलाके में हुए रॉकेट हमले में चार लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए. दूसरी ओर उत्तरी वजीरिस्तान के कबाइली इलाके में सड़क किनारे रखे बम में हुए विस्फोट में तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए.