22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलेम पर हमले की जांच के आदेश

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने अपराध जगत के सरगना अबू सलेम पर नवी मुंबई स्थित तलोजा केंद्रीय जेल में हुए हमले की आज उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए. राज्य के गृह मंत्री आर आर पाटिल ने कहा कि इस मामले में लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पाटिल ने कहा, […]

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने अपराध जगत के सरगना अबू सलेम पर नवी मुंबई स्थित तलोजा केंद्रीय जेल में हुए हमले की आज उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए. राज्य के गृह मंत्री आर आर पाटिल ने कहा कि इस मामले में लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पाटिल ने कहा, ‘‘ जेलों के अतिरिक्त महानिदेशक द्वारा मामले की जांच कराए जाने के आदेश दे दिए गए हैं. इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार पुलिस और जेल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.’’उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है. जांच रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई की जाएगी. इस घटना की जिम्मेदारी तय की जाएगी और सेवा से बर्खास्त करने समेत दोषियों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे.’’ पाटिल ने कहा कि जांच के दौरान हमले के पीछे के कारण का भी पता लगाया जाएगा.

वर्ष 1993 में हुए मुंबई बम विस्फोट मामले के आरोपी सलेम पर देवेन्द्र जगताप नामक कैदी ने गोली चलाई जो अधिवक्ता शाहिद आजमी की हत्या के मामले में आरोपी है. गोली सलेम के हाथ में लगी. जगताप उर्फ जेडी भारत नेपाली गिरोह का सदस्य था. पुलिस ने इस बात की जांच शुरु कर दी है कि जगताप को जेल में हथियार कैसे मिल गया.

अबू सलेम पर मुंबई की जेल में हमला, घायल
अपराध जगत के सरगना अबू सलेम पर गुरुवार को समीपवर्ती नवी मुंबई की तलोजा केंद्रीय जेल में हमला किया गया जिससे वह घायल हो गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि वर्ष 1993 में हुए मुंबई बम विस्फोट मामले के आरोपी सलेम पर देवेन्द्र जगताप नामक कैदी ने गोली चलाई.

जगताप ने एक गोली चलाई थी जो सलेम के हाथ में लगी.पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरुवार शाम आठ बज कर करीब 30 मिनट पर हुई. उन्होंने बताया कि यह जांच भी की जा रही है कि जेल में बंद जगताप के पास आग्नेयास्त्र कैसे पहुंचा.पुलिस सूत्रों के मुताबिक फायरिंग आपसी रंजिश की वजह से हुई. खारघर पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि जगताप के पास हथियार कैसे पहुंचा. सलेम को हाल ही में अंडा सेल से जनरल बैरक में शिप्ट किया गया था. किसी बात को लेकर जगताप और सलेम में बहस हुई.

जगताप ने अपनी रिवॉल्वर निकाली और सलेम पर फायर कर दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मामला सुपारी का लगता है. एक समाचार पत्र के मुताबिक माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम ने हमले की जिम्मेदारी ली है. समाचार पत्र ने बताया कि छोटा शकील ने उनके प्रतिनिधि से बातचीत में हमले की जिम्मेदारी ली.

कौन है जगताप
जगताप 2010 में चैम्बूर में छोटा राजन के खास फरीद तनासा की हत्या के मामले में आरोपी है. वह मूलत: मुलूंड का रहने वाला है. वह आधा दर्जन मामलों में आरोपी है. उसने छोटा राजन गैंग के साथ जुड़कर अपराध की दुनिया में कदम रखा था. बाद में वह भरत नेपाली की गैंग में शामिल हो गया.

2010 में भी हुआ था हमला
2010 में भी सलेम पर जेल में हमला हुआ था. उस वक्त वह आर्थर रोड जेल में था. सलेम पर वर्ष 2005 में पुर्तगाल से प्रत्यर्पण के बाद जेल में यह दूसरा हमला था. हमला मुस्तफा दौसा ने किया था. आर्थर रोड जेल में हमले के बाद उसे तलोजा जेल में शिफ्ट किया गया था. सलेम पिछले दो साल से तलोजा केन्द्रीय जेल में कैद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें