लंदन : ब्रिटेन में एक महिला पादरी ने वॉलपेपर के लिए टॉपलेस होकर फोटो खिंचवाई है, लेकिन इस टॉपलेस फोटो का मकसद बेहद नेक है. दरअसल, इस वॉलपेपर को बेच कर जो पैसे आयेंगे उसका इस्तेमाल स्तन कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए किया जायेगा.
रेवरेंड कैरोलाइन नाम की महिला पादरी उन 250 महिलाओं में शामिल हैं, जिन्होंने इस वॉलपेपर के लिए टॉपलेस फोटोशूट करवाया है. डेली मेल के मुताबिक शादी और अंतिम संस्कार करवाले वाली 65 वर्षीय महिला पादरी रेवरेंड ने कहा है कि उन्हें चैरिटी वॉलपेपर के लिए कपड़े उतारने और टॉपलेस होकर फोट शूट करवाने में कोई ङिाझक महसूस नहीं हुई. यह काफी मजेदार अनुभव था.
इस वॉलपेपर में महिलाओं के चेहरे नहीं दिखाये गये हैं. उनके मुताबिक, युवा महिलाओं में शरीर के प्रति जागरूकता बेहद जरूरी है. फोटोशूट करवाते समय मेरे मन में जरा भी यह खयाल नहीं आया कि मैं एक पादरी हूं. रेवरेंड ने कहा, हम सभी को अपने शरीर से प्यार करना चाहिए.