दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा ने आज कहा कि फेफड़े के संक्रमण का सामना कर रहे नेल्सन मंडेला के स्वास्थ्य में सुधार जारी है लेकिन उनकी हालत अब भी गंभीर है. मंडेला के नौवें दिन भी अस्पताल में भर्ती रहने के मद्देनजर जुमा ने कहा कि पिछले दो दिनों में उनके चिकित्सकों ने कहा है कि उनके स्वास्थ्य में सुधार जारी है. उनके परिवार के सदस्य उनसे मिल रहे हैं.
न्यूकासल में एक कार्यक्रम में जुमा ने लोगों से मादिबा (मंडेला) के लिए अपनी दुआएं जारी रखने की अपील की. जुमा ने कहा, ‘‘जैसा कि आप जानते हैं कि राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला अब भी प्रिटोरिया के अस्पताल में हैं.’’उन्होंने मंडेला को फादर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके स्वास्थ्य में सुधार जारी है. जुमा ने कहा, ‘‘हम उनसे प्रेम करते हैं और जानते हैं कि वह भी हमें स्नेह करते हैं.’’गौरतलब है कि मंडेला को प्रिटोरिया के मेडीक्लिनीक हार्ट हॉस्पिटल में पिछले रविवार को भर्ती कराया गया था. दिसंबर से चौथी बार उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.