28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईएसआई के नये प्रमुख बनें रिजवान अख्तर, अक्टूबर से संभालेंगे कार्यभार

लाहौरः पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के नये प्रमुख के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल रिजवान अख्तर ने नाम की घोषणा कर दी गयी है. रिजवान आईएसआई के प्रमुख जहीर उल इस्लाम की जगह लेंगे. संभावना जतायी जा रही है कि रिजवान अगले महीने की पहली तारीख (1 अक्टूबर) से कार्यभार संभालेंगे. रिजवान को उस वक्त […]

लाहौरः पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के नये प्रमुख के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल रिजवान अख्तर ने नाम की घोषणा कर दी गयी है. रिजवान आईएसआई के प्रमुख जहीर उल इस्लाम की जगह लेंगे. संभावना जतायी जा रही है कि रिजवान अगले महीने की पहली तारीख (1 अक्टूबर) से कार्यभार संभालेंगे.

रिजवान को उस वक्त आईएसआई का प्रमुख बनाया गया है जब भारत और पाकिस्तान के रिश्ते में खटास आ रही है. सीमा पर बढ़ते विवाद और युद्ध विराम के उल्लंघन को लेकर दोनों देशों के बीच कई बार फ्लैंग मीटिंग हो चुकी है. आईएसआई चीफ की नियुक्ति प्रधानमंत्री और आर्मी चीफ एक दूसरे की सलाह से करते हैं. आर्मी चीफ जनरल राहील शरीफ के करीबी माने जाने जाते हैं. रिजवान को मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
रिजवान ने अमेरिका की नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी और आर्मी वार कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है. इनका संबंध फ्रंटियर फोर्स रेजिमेंट से रहा है और पाकिस्‍तान के फाटा (संघीय शासित कबीलाई इलाके) में इन्‍फैंट्री ब्रिगेड और इन्‍फैंट्री डिवीजन का नेतृत्‍व कर चुके हैं.
पाकिस्तान में इस वक्त राजनीतिक अस्थिरता का भी माहौल है कई विरोधी पार्टियां नवाज शरीफ से इस्तीफा देने की मांग कर रही है. इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने नवाज से इस्तीफे की मांग की थी और जमकर हंगामा किया था. एसे में रिजवान अख्‍तर की नियुक्ति शरीफ के लिए मददगार साबित हो सकती है. नवाज ने रिजवान अख्तर पर भरोसा इसलिए दिखाया है क्योंकि क्योंकि कराची में आतंकवादियों और आपराधिक तत्‍वों पर काबू पाने के लिए कुछ साल पहले चलाए गए एक ऑपरेशन की जिम्मेदारी रिजवान को ही दी गई थी. रिजवान राजनीति से दूर रहते हैं उन्हें आतंकवाद निरोधी गतिविधियों का बहुत तजुर्बा है जिसका फायदा पाकिस्तान आर्मी उठाना चाहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें