संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने उम्मीद व्यक्त की है कि गाजा में संघर्षविराम से इस्राइल-फलस्तीन के बीच स्थायी शांति समझौते के लिये वार्ता का मार्ग प्रशस्त होगा.
इस्राइल और फलस्तीन 50 दिनों से जारी हिंसा को खत्म करने के लिये कल शाम चार बजे (ग्रीनवीच समयानुसार) से दीर्घकालिक संघर्षविराम शुरु करने पर सहमत हुए. इस रक्तपात में 21,00 से अधिक फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है.
संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता स्टीफन डूजैरिक ने कल कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव को उम्मीद है कि विस्तारित संघर्ष विराम से स्थायी शांति के लिये राजनीतिक प्रक्रिया की शुरुआत होगी. बान ने आगाह किया कि गाजा और इस्राइल के उज्ज्वल भविष्य के लिये स्थायी संघर्षविराम जरुरी है और संघर्षविराम में किसी भी तरह का उल्लंघन पूरी तरह से गैर-जिम्मेदाराना होगा.