गाजा: संघर्ष विराम समझौते के टूटने के बाद से जारी संघर्ष के 47वें दिन शनिवार को गाजा में इजराइल के हवाई हमले में कम से कम पांच फलस्तीनी मारे गए. दूसरी ओर इजराइली विदेश मंत्री ने कहा है कि हमास की ओर से सफेद झंडे लहराए जाने तक हवाई हमले जारी रहेंगे. ‘चैनल 2’ को दिए साक्षात्कार में इजराइली विदेश मंत्री एविगडोर लिबरमैन ने कहा कि सरकार को हमास को पराजित करने के लिए रणनीतिक लक्ष्य बनाने की जरुरत है.
बीते मंगलवार को मिस्र की मध्यस्थता वाला संघर्ष विराम टूटने के बाद दोनों ओर से फिर हमले शुरु हो गए.मध्य गाजा में आज एक सुबह एक मकान पर हुए हवाई हमले में एक ही परिवार के पांच सदस्य मारे गए. गाजा में स्वास्थ मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल कद्र ने कहा कि बीते मंगलवार से संघर्ष विराम वार्ता के टूटने के बाद से इजराइल की ओर से निरंतर हमले किए जा रहे हैं और आज सुबह पांच लोगों के शव बरामद किए गए.
अबतक दो हजार से ज्यादा की मौत, 10 हजार से ज्यादा घायल
फलस्तीनी संगठनों की ओर से भी इजराइल पर रॉकेट दागे गए हैं. गाजा में चिकित्सा सेवा के अधिकारियों ने कहा है कि इस साल जुलाई की शुरुआत से चल रहे संघर्ष में अब 2,098 फलस्तीनी मारे गए हैं और 10,550 लोग घायल हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि मारे गए फलस्तीनियों में 70 फीसदी आम नागरिक हैं. इस पूरे संघर्ष में 67 इजराइली मारे गए हैं जिनमें अधिकांश सैनिक हैं.