न्यूयॉर्क:इस्लामी स्टेट के आंतकवादियों ने अमेरिकी पत्रकार जेम्स फोले को रिहा करने के बदले अमेरिका से फिरौती के रूप में बड़ी रकम की मांग की थी. अमेरिका ने फिरौती देने से मना कर दिया था. उसके कुछ दिन बाद ही आतंकवादियों ने फोले का सिर कलम कर हत्या कर दी.
न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी खबरों के अनुसार इराक में आतंकवादियों के चंगुल में फंसे अपने नागरिकों को रिहा न कर पाने के लिये अमेरिकी सरकार को जनता की आलोचना का सामना करना पड रहा था. हालांकि अमेरिकी सरकार फोले समेत वहां अन्य नागरिकों की रिहाई के लिए कुछ महीनों से समय से प्रयास कर रही है.
अखबार के मुताबिक फोले के परिजनों ने कहा है कि सरकार को आतंकवादियों द्वारा फिरौती मांगने की घटना की जानकारी काफी पहले हो चुकी थी. लेकिन सरकार ने फिरौती देने से मना कर दिया था और उन्हें फिरौती नहीं दी.
अमेरिका ने फोले और अन्य बंदियों को छुड़ाने के लिए गर्मियों में सीरिया में एक खुफिया अभियान चलाया था.
वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक इस प्रयास में कई अमेरिकी कमांडो शामिल थे, अभियान के दौरान चरमपंथियों के साथ गोलीबारी में एक कमांडो घायल भी हो गया था. यह अभियान सीरिया में गृहयुद्ध छिडने के बाद अमेरिका का पहला विदित जमीनी अभियान था. लेकिन ये अभियान असफल रहा था.
यदि अमेरिकी सरकार आतंकवादियों की फिरौती वाली मांग पूरी कर लेती तो हो सकता है फोले आज हमारे बीच होते. आतंकवादियों ने बुधवार को फोले का सिर कलम कर उसकी हत्या कर दी थी और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया था.