वाशिंगटन: इराक में शांति बहाल करने के लिए अमेरिका हरसंभव प्रयास कर रहा है. एक तरफ अमेरिका ने विद्रोहियों पर हवाई हमले शुरु कर दिये तो दूसरी तरफ अमेरिका इराक में सरकार गठन के लिए नयी योजनाएं बना रहा है.अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इराक में हैदर अल आबिदी को नया प्रधानमंत्री नामित किए जाने को ‘आगे की दिशा में उठाया गया एक अहम कदम’ करार देते हुए कहा है कि वह इस नए इराकी नेता को पूरा सहयोग करेंगे
ओबामा ने कल कहा, ‘‘आज, इराक ने निर्णायक प्रयास के तहत आगे की दिशा में प्रमुख कदम उठाया है..राष्ट्रपति मासूम ने आज डॉक्टर हैदर अल आबिदी को प्रधानमंत्री मनोनीत किया.’’उन्होंने कहा, ‘‘इराकी संविधान के तहत ऐसी नई सरकार गठित करने की दिशा में उठाया गया यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो इराक के विभिन्न समुदायों को एकजुट रख सकती है.’’ छुट्टियां बिताने के लिए मैसाचुसेट्स के विनेयार्ड पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति ने वहां से आबिदी को फोन किया और उनसे कहा कि वह जल्द से जल्द से एक ऐसी समावेशी कैबिनेट का गठन करें जिसमें सभी की भागीदारी हो.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि नए इराकी नेतृत्व के समक्ष काफी मुश्किल लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि यह सरकार समावेशी ढंग से शासन करके और अपने संकल्प की दिशा में कदम उठाकर इराकी नागरिकों का भरोसा फिर से हासिल कर सकती है.