बीजिंग: चीन में एक बस दुर्घटना की शिकार हो गया. हादसे में 44 की मौत हो गयी और 11 लोग घायल हो गये हैं. बताया जा रहा है कि बस एक तिपहिया वाहन से टकराने के बाद तिब्बती घाटी में गिर गई.
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, 50 यात्रियों को लेकर जा रही 55 सीटों वाली एक बस एक तिपहिया वाहन और एक ट्रक से टकराने के बाद करीब 10 मीटर गहरे खड्ड में जा गिरी. तिब्बत स्वायत्तशासी क्षेत्र की राजधानी ल्हासा के न्येमो काउंटी में स्थानीय समयानुसार शाम 4 बज कर करीब 25 मिनट पर एक अन्य वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ जिसमें 5 लोगों की जान चली गई. दोनों बसों के यात्री अनहुई, शंघाई, शेनदोंग और हेबेई के पर्यटक थे.
घायलों को ल्हासा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत सामान्य है. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस ने दोनों बसों की ट्रैवल एजेंसियों के प्रबंधकों को हिरासत में ले लिया है. क्षेत्रीय सरकार ने आपात बैठक बुला कर सड़क सुरक्षा और सुरक्षित यात्रा के लिए सभी उपाय करने के आदेश दिए हैं.