मास्को: रुस में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पांच लोगों की मौत हो गई है.
आपातकालीन मंत्रालय ने आज बताया कि बचावकर्मियों को खाबारोवस्क इलाके में दो दिन चले तलाशी अभियान के बाद एमआई-8 हेलीकॉप्टर के जले मलबे से एक यात्री और चालक दल के चार सदस्यों के शव मिले. हेलीकॉप्टर वाणिज्यिक उड़ान के तहत तीन टन का माल लेकर जा रहा था.
हेलीकॉप्टर ने गत गुरुवार ओखोस्तक सागर के निकट तुगुर गांव से ब्रियाकन गांव के लिए उड़ान भरी थी लेकिन वह रास्ते में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई.
यह हेलीकॉप्टर सशस्त्र बलों से जुड़े एक उड़ान क्लब का था. सैन्य जांचकर्ताओं ने उड़ान संबंधी नियमों का उल्लंघन करने के मामले की जांच शुरु कर दी है.