बाउची: नाइजीरिया में हिंसा की विभिन्न घटनाओं में 19 लोग मारे गए हैं. इनमें से 13 लोगों की मौत दो मस्जिदों में हुए विस्फोटों में हुई, जबकि 6 लोग एक कॉलेज परिसर में एक महिला आत्मघाती हमलावर के हमले में मारे गए.
सूत्रों ने बताया कि पहला बम शाम करीब साढे सात बजे एक स्थानीय आमिर के महल के पास स्थित मस्जिद में फटा. दूसरा बम कुछ मिनट बाद योबे स्टेट में फटा.इन बम विस्फोटों में 13 लोगों की मौत के साथ ही 35 लोग घायल हो गए. वहीं, नाइजीरिया के कानो शहर में एक कॉलेज परिसर में एक महिला आत्मघाती हमलावर के हमले में छह लोग मारे गए.