वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने इस्लामी चरमपंथी समूह आईएसआईएल की ओर से बडी चुनौती पेश किये जाने के बाद इराक में हालात को लेकर अपने इराकी समकक्ष होशियार जेबारी से बातचीत की.
जेबारी के साथ बातचीत में केरी ने जोर दिया कि अमेरिका इराक को मदद करने के प्रति कटिबद्ध है और राष्ट्रपति बराक ओबामा विकल्पों पर गौर कर रहे हैं जिससे कि इराक के सुरक्षा बलों को सहायता मिले.
केरी ने कहा कि अमेरिका की ओर से सहायता केवल तभी सफल होगा जब इराक के नेता अपना मतभेद दूर करेंगे और राष्ट्रीय एकता मजबूत करने के लिए समन्वित और प्रभावशाली तरीका अपनाएंगे. एक दिन पहले ही ओबामा ने कहा था कि आईएसआईएल से निपटने के लिए अमेरिका कई विकल्पों पर गौर कर रहा है लेकिन उन्होंने इराकी सरजमीन पर अमेरिकी सैनिकों को उतारने से इंकार किया था.