न्यूयार्क : अमेरिका में एक भारतीय नागरिक को एक महिला को ईमेल द्वारा बलात्कार की धमकी देने के लिए डेढ साल की कैद की सजा सुनायी गयी है. अमेरिकी एटॉर्नी डेविड हिकटन ने कहा कि संघीय अदालत ने कार्तिकेयन नटराजन (27) को संघीय कानून के उल्लंघन के लिए 18 महीने की जेल की सजा सुनायी.
अदालत में पेश सबूतों के अनुसार, कैलिफोर्निया निवासी नटराजन ने पिछले साल अप्रैल में महिला को एक ईमेल भेजा था जिसमें उसने महिला को बलात्कार की धमकी दी थी. अमेरिकी जिला न्यायाधीश नोरा बैरी फिशर ने नटराजन को सजा सुनायी.