22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्गडैल को रिहा कराना जरुरी था:अमेरिका

वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि सार्जेंट बोवे बर्गडैल को तालिबान की कैद से रिहा कराना अत्यावश्यक था क्योंकि उसे गत जनवरी में मिले एक वीडियो से पता चला था कि उसका जीवन खतरे में था.अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कल कहा, ‘‘हमने निष्कर्ष निकाला कि कैद में सार्जेंट बर्गडैल का जीवन […]

वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि सार्जेंट बोवे बर्गडैल को तालिबान की कैद से रिहा कराना अत्यावश्यक था क्योंकि उसे गत जनवरी में मिले एक वीडियो से पता चला था कि उसका जीवन खतरे में था.अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कल कहा, ‘‘हमने निष्कर्ष निकाला कि कैद में सार्जेंट बर्गडैल का जीवन खतरे में था और हमें गत जनवरी में जो वीडियो प्राप्त हुआ था जिसमें वह स्वस्थ नहीं लग रहा था. इसे चलते उसे छुडाना अत्यावश्यक प्रतीत हुआ.’’

इससे पहले ओबामा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने सीनेटरों को एक गुप्त बैठक में जानकारी दी और गुआंतानामो बे हिरासत केंद्र से तालिबान के पांच कैदियों के बदले सार्जेंट बर्गडैल की रिहायी का आधार तैयार किया. वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर कहा, ‘‘हम कांग्रेस की बैठक की गुप्त टिप्पणियों का खुलासा नहीं कर सकते.

यद्यपि हम यह कह सकते हैं कि सीनेटरों को सार्जेंट बर्गडैल के स्वास्थ्य में गिरावट के साथ ही यह भी बताया गया कि यदि कैदियों की रिहायी के कदम का खुलासा हो जाए या यह प्रक्रिया किसी कारणवश पटरी से उतर जाए तो बर्गडैल का जीवन खतरे में पड सकता है.’’अमेरिकी विदेश मंत्रालय की उप प्रवक्ता मैरी हर्फ ने संवाददाताओं को बताया कि उस वीडियो में ऐसे कई कारण थे जिससे यह माना गया कि बर्गडैल के स्वास्थ्य में गिरावट आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें