दमिश्क : सीरियाई राष्ट्रपति बशर असद को चुनावों में मिली एकतरफा जीत के बाद एक बार फिर राष्ट्रपति चुना गया है. असद के शासन के खिलाफ तीन साल पुराने खूनी विद्रोह के बीच ही असद को एक और सात वर्षीय कार्यकाल मिला है.
सीरिया के संसदीय स्पीकर जिहाद लहान ने मंगलवार को हुए चुनावों के अंतिम नतीजों की घोषणा करते हुए कल कहा कि असद को 10,319,723 वोट (88.7 प्रतिशत) मिले. असद को चुनौती देने वाले दो प्रतिद्वंद्वियों असन अल-नूरी और माहेर हज्जर को क्रमश: 4.3 और 3.2 प्रतिशत वोट मिले. सर्वोच्च संवैधानिक अदालत ने कुल मतदान 73.42 प्रतिशत बताया.
दशकों में पहली बार चुनाव में दूसरे उम्मीदवारों की मौजूदगी के बावजूद असद की जीत को काफी समय पहले से ही पूर्व निश्चित बताया जा रहा था. विपक्ष और उसके पश्चिमी सहयोगियों ने चुनावों को तमाशा बताते हुए खारिज किया है. अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने इसे एक बड़ा शून्य बताया है.