कोलंबो : श्रीलंका के राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे ने श्रीलंकाई नौसेना द्वारा हाल में गिरफ्तार किए गए 29 भारतीय मछुआरों की रिहाई के आदेश दिए हैं. इन मछुआरों को उस समय पकडा गया था जब वे कच्चातीवू के पास मछली पकड रहे थे.
मछुआरों को मन्नार के मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें 16 जून तक रिमांड हिरासत में भेज दिया गया था. ये मछुआरे उन मछुआरों के समूह का हिस्सा थे जो 727 नौकाओं में रामेश्वरम से रवाना हुए थे. 31 मई की रात जब वे कच्चातीवू के पास मछली पकड रहे थे तो चार नौकाओं में आए श्रीलंकाई नौसैनिकों ने उनमें से 29 को गिरफ्तार कर लिया था.
कच्चातीवू, पाक जलडमरुमध्य स्थित द्वीप है जिसे भारत ने 1974 में श्रीलंका को सौंप दिया था. राष्ट्रपति के प्रवक्ता मोहन समरनायके ने बताया कि राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे का मछुआरों को रिहा करने का आदेश भारत की नई सरकार के प्रति सद्भावना प्रदर्शित करने के लिए है.